तीसरे टेस्ट से पहले फाफ डु प्लेसी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को दी सलाह, ऐसा करने के बाद ही मिलेगी ज (twitter)
17 अक्टूबर। तीसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपने बल्लेबाजो को खास सलाह दी है। फाफ डु प्लेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और खासकर जब पहली पारी में बल्लेबाजी करें तो बड़ा स्कोर बनाए।
फाफ डु प्लेसी ने अपने बल्लेबाजों को मोटीवेट करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों से सीख लेकर तीसरे टेस्ट में हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करनी चाहिए।
इसके अलावा फाफ डु प्लेसी ने कहा कि रांची की पिच ड्राई और हार्ड है। ऐसे में गेंदबाजो को रिवर्स स्विंग मिलेगी। फाफ डु प्लेसी ने कहा कि स्पिनर की भूमिका भी तीसरे टेस्ट में काफी अहम होने वाली है।