Najmul Shanto Breaks Shakib Al Hasan Sixes Record: श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में भले ही नजमुल हुसैन शांतो बड़ी पारी ना खेल सके, लेकिन एक छोटी सी इनिंग में उन्होंने एक ऐसा छक्का मार दिया, जिससे शाकिब अल हसन का एक अहम रिकॉर्ड टूट गया। पहली पारी में वो सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और दूसरी पारी में भी सिर्फ 19 रन बनाए, लेकिन एक खास शॉट ने उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचा दिया।
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए रहे पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया था। हालांकि कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वो ज्यादा रन नहीं बना सके। पहली पारी में वो सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और दूसरी पारी में भी सिर्फ 19 रन बना पाए। लेकिन दूसरी पारी में उनकी 19 रन की छोटी सी इनिंग भी इतिहास रच गई।
इस पारी में शांतो ने एक चौका और एक छक्का लगाया। लेकिन ये एक छक्का खास था, क्योंकि इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 29 छक्के पूरे कर लिए। इसके साथ ही शांतो ने शाकिब अल हसन (28 छक्के) को पीछे छोड़ दिया, जो अब तक इस लिस्ट में उनसे आगे थे।