Advertisement

अधिक से अधिक रन बटोरना टीम के लिए अहम लक्ष्य होगा : हाशिम अमला

मुंबई, 24 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका के शीर्ष बल्लेबाज हाशिम अमला ने शविवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि पांचवें और आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ अधिक से अधिक रन बटोरना उनकी टीम का लक्ष्य है।साउथ अफ्रीका

Advertisement
Scoring lot of runs will be key says Hashim Amla
Scoring lot of runs will be key says Hashim Amla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2015 • 09:57 AM

मुंबई, 24 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका के शीर्ष बल्लेबाज हाशिम अमला ने शविवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि पांचवें और आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ अधिक से अधिक रन बटोरना उनकी टीम का लक्ष्य है।साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवां वनडे मैच विवार को खेला जाएगा। चेन्नई में गुरुवार को खेले गए चौथे में भारत की जीत के बाद श्रृंखला का स्तर 2-2 से बराबर हो गया। 

अमला ने शनिवार को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, "अधिक से अधिक रन बटोरना और बचाव करना हमारे लिए जरूरी है। अगर हम अपना सबसे अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हम जीतेंगे। यह सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं है, लेकिन .यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

अमला इस वनडे सीरीज को करीबी और रोमांचक बताते हुए कहा, "हम 6 मैचों में से चार मैच जीतने में कामयाब रहे हैं और हमारी तरफ से यह अच्छा जा रहा है। दोनों टीमों की ओर से बराबर की प्रतिद्वंद्वीता रही है।"

साउथ अफ्रीका के 32 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि र्मोने मोर्केल चोटिल होने के कारण इस मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन रविवार सुबह इस पर अंतिम फैसला होगा।  अमला का मानना है कि जेपी ड्यूमिनी का चोटिल होना उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है, क्योंकि इससे उनकी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2015 • 09:57 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement