Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड जाकर खेली 2 वनडे मैच

हरारे, 23 मार्च | पिछले महीने अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र में जून में स्कॉटलैंड का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे की टीम, स्कॉटलैंड के साथ दो एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह दोनों

Advertisement
जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड जाकर खेली 2 वनडे मैच
जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड जाकर खेली 2 वनडे मैच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2017 • 05:24 PM

हरारे, 23 मार्च | पिछले महीने अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र में जून में स्कॉटलैंड का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे की टीम, स्कॉटलैंड के साथ दो एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। श्रृंखला के दो मैच 15 और 17 जून को खेले जाएंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इससे पहले यह दोनों टीमें पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में ही आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में जिम्बाब्वे ने 11 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आज तक यही एक मैच हुआ है।   IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

क्रिकेट स्कॉटलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम केनन ने कहा, "हम पिछले 18 महीनों से पूर्ण सदस्यता प्राप्त देशों के साथ श्रृंखला आयोजित कराने की कोशिश कर रहे थे। मैं खुश हूं कि हमें इसमें सफलता हासिल हुई है।" जोस हाजलेवुड का ऐलान, धर्मशाला टेस्ट मैच में ऐसा हुआ को भारत को मिलेगी करारी हार

उन्होंने कहा, "हमारी टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने विजयी प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।" जिम्बाब्वे को जून में श्रीलंका का दौरा भी करना है। 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में मेजबान देश और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात देश सीधे क्वालीफाई करेंगे। ऐसे में यह मैच जिम्बाब्वे को अपनी स्थिति बेहतर करने का मौैका देंगे जो इस समय 11वें स्थान पर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2017 • 05:24 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement