Scotland vs Netherland 2nd ODI preponed due to bad weather forecast (Image Source: Google)
क्रिकेट के इतिहास में फैंस ने मैच के दौरान और मैच के लिए कई बदलाव देखें होंगे लेकिन 20 मई, 2021 को कुछ ऐसा हुआ जो शायद इस लोकप्रीय खेल में पहले कभी हुआ हो।
दरअसल स्कॉटलैंड की टीम अभी नेथरलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन है। पहला मैच 19 मई(बुधवार) को खेला गया था जिसमें नेथरलैंड की टीम को 15 रनों से जीत मिली। यह मैच बारिश के कारण दोनों टीमों के लिए 33-33 ओवर का कर दिया गया।
सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाना था लेकिन स्कॉटलैंड में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले समय में भी मौसम की मार को देखते हुए उन्होंने मैच को एक दिन पहले ही करवाने का मन बनाया है।