ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रतियोगिता शेफ़ील्ड शील्ड 2025-26 के दूसरे दिन कई रोमांचक घटनाएं देखने को मिलीं। विक्टोरिया के तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। वहीं, नाथन लियोन और एलेक्स कैरी ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म का सबूत दिया। मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में विक्टोरिया बनाम न्यू साउथ वेल्स (NSW) के बीच स्कॉट बोलैंड ने NSW के सलामी बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास को एक बार फिर चारों खाने चित्त करके सुर्खियां बटोरीं।
बोलैंड ने कोंस्टास को छठी बार आउट कर इतिहास दोहरा दिया। बोलैंड, जिन्हें पिछले हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर किया गया था, ने शानदार वापसी करते हुए लगातार सटीक गेंदबाज़ी की। कोंस्टास का दिन कुछ खास नहीं रहा और वो 12 रन बनाकर आउट हुए। बोलैंड की इनस्विंग गेंद पर उनके बल्ले और पैड के बीच गैप रह गया और वो बोल्ड हो गए।
विक्टोरिया की पहली पारी 382 रन पर समाप्त हुई, जिसमें NSW के स्पिनर नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 29.1 ओवर में 82 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।जवाब में, न्यू साउथ वेल्स ने धीमी शुरुआत की और 24 ओवरों में 48 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज़ पर डटे रहे और नाबाद थे। विक्टोरिया के गेंदबाज़ों ने शुरुआती झटके देकर दबाव बना दिया।
Scott Boland with an absolute peach to knock over Sam Konstas. pic.twitter.com/LxBiYHGfns
— CODE Cricket (@codecricketau) November 11, 2025