Scott Edwards Record: नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) सोमवार, 1 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (BAN vs NED 2nd T20) में अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि स्कॉट एडवर्ड्स अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के बेहद करीब हैं।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नीदरलैंड्स के कप्तान और विकेटकीपर बैटर स्कॉट एडवर्ड्स अब तक अपने देश के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 22.96 की औसत और 125.95 की स्ट्राइक रेट से 1,217 रन बनाए।
यहां से अगर 29 वर्षीय स्कॉट एडवर्ड्स बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में होने वाले दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 23 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 1,240 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ बेन कूपर (1,239 रन) को पछाड़ते हुए नीदरलैंड्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।