Advertisement

सीन एबॉट ने की जोरदार वापसी, झटके 8 विकेट

फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद मारने वाले गेंदबाज सीन एबॉट ने जोरदार वापसी करते हुए क्वींसलैंड के

Advertisement
Sean Abbott
Sean Abbott ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 10:58 PM

सिडनी//नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.) । फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद मारने वाले गेंदबाज सीन एबॉट ने जोरदार वापसी करते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में छह विकेट चटकाते हुए अपनी टीम न्यू साउथ वेल्स को पारी से जीत दिला दी। एबॉट ने दूसरी पारी में सात ओवर में 14 रन देकर छह विकेट झटके और क्वींसलैंड को 99 रन पर समेट दिया। पहली पारी में भी उन्होंने दो विकेट निकाले थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 10:58 PM

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच में पहले खेलते हुए क्वींसलैंड की टीम पहली पारी में 268 रन बना पाई। इसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स ने रेयान कार्टर्स (198) और कर्टिस पेटरसन(126) के शतकों की मदद से 447 रन बनाए। लेकिन क्वींसलैंड की दूसरी पारी एबॉट की घातक गेंदबाजी के चलते 99 रन पर ही सिमट गई। एबॉट की गेंदबाजी के चलते सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

Trending

एबॉट की गेंदबाजी की गौरतलब है कि इसी मैदान पर ह्यूज के सिर पर चोट लगी थी और दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। वही मैच फिर से शुरूआत से खेला गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement