ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक लाजवाब कैच देखने को मिल रहे हैं और अब एक ऐसा ही कैच सीन एबॉट ने पकड़ा है। ये अद्भुत कैच बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।
ये घटना ब्रिस्बेन हीट की पारी के चौथे ओवर में घटित हुई। ये ओवर बेन द्वारशुइस कर रहे थे और सामने क्रिस लिन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। द्वारशुइस ने इस ओवर में आगे बढ़कर ऑफ साइड की तरफ शॉट लगाने की कोशिश की। उनके शॉट में काफी ताकत थी लेकिन रास्ते में एबॉट आ गए।
एबॉट ने कवर पर अपने दाहिने ओर छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़कर विस्फोटक क्रिस लिन को पवेलियन वापस भेजा। इस कैच का वीडियो केएफसी बिग बैश लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है।
Unbelieeeeevable catch!!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2021
Sean Abbott with one of the best you'll see #BBL11 pic.twitter.com/fbNmwu8odx