मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का 10वां मुकाबला सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसे वेन पार्नेल की कप्तानी वाली ऑर्कास ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सिएटल ऑर्कास की टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि सुपरकिंग्स 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ दूसरे पर खिसक गए हैं।
इस मैच में सिएटल ऑर्कास की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान वेन पार्नेल की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपरकिंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 127 रनों पर रोक दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सुपरकिंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कॉनवे को इमाद वसीम ने पार्नेल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।
अगर ड्वेन ब्रावो के 39 और डैनियम सैम्स के बल्ले से 26 रन ना निकले होते तो सुपरकिंग्स की टीम 100 तक भी ना पहुंच पाती। ऑर्कास के लिए कप्तान वेन पार्नेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। वहीं, जब ऑर्कास की टीम रन चेज़ के लिए मैदान पर उतरी तो क्विंटन डी कॉक और नौमान अनवर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करके इस रन चेज़ को आसान बना दिया।