Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2023: सिएटल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया, कप्तान वेन पार्नेल बने जीत के हीरो

मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के 10वें मुकाबले में सिएटल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथी ही ऑर्कास की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन बन गई है।

Advertisement
MLC 2023: सिएटल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया, कप्तान वेन पार्नेल बने जीत के हीर
MLC 2023: सिएटल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया, कप्तान वेन पार्नेल बने जीत के हीर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 22, 2023 • 12:15 PM

मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का 10वां मुकाबला सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसे वेन पार्नेल की कप्तानी वाली ऑर्कास ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सिएटल ऑर्कास की टीम लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि सुपरकिंग्स 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ दूसरे पर खिसक गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 22, 2023 • 12:15 PM

इस मैच में सिएटल ऑर्कास की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान वेन पार्नेल की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपरकिंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 127 रनों पर रोक दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सुपरकिंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कॉनवे को इमाद वसीम ने पार्नेल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।

Trending

अगर ड्वेन ब्रावो के 39 और डैनियम सैम्स के बल्ले से 26 रन ना निकले होते तो सुपरकिंग्स की टीम 100 तक भी ना पहुंच पाती। ऑर्कास के लिए कप्तान वेन पार्नेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। वहीं, जब ऑर्कास की टीम रन चेज़ के लिए मैदान पर उतरी तो क्विंटन डी कॉक और नौमान अनवर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करके इस रन चेज़ को आसान बना दिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

डी कॉक ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 53 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली जबकि अनवर ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद नंबर तीन पर हेनरिक क्लासेन आए और उन्होंने 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 42 रन बना दिए। क्लासेन 42 रन बनाकर नाबाद रहे और दसुन शनाका भी 10 रन पर नाबाद रहे। इस तरह ऑर्कास ने 16 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 128 रन बना दिए और मैच जीत लिया। कप्तान वेन पार्नेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Advertisement

TAGS
Advertisement