22 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के कप्तान कोहली ने शानदार शतक जमाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। एक तरफ जहां क्रिकेट के मैदान पर कोहली अपने बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं तो वहीं पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर से भी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतनें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
कोहली के एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया जिसके बाद सहवाग ने अपने ट्विट से एक ऐसा मैसेज किया जिससे क्रिकेट प्रेमी हंसते – हंसते लोटपोट गए हैं। सहवाग ने मैसेज लिखते हुए ट्विट किया कि “ तीन ली आजकल फैशन में है कोहली, मूली (पराठा और कबाली। सूबह आप मूली का पराठा खाकर मजा ले सकते हैं और फिर बाद में कबाली फिल्म देखे और शाम को कोहली की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएं। कोहली का 21 जुलाई से कुछ ऐसा है अजीब 'कनेक्शन'
सहवाग के इस ट्विट ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता
Three Li 's are in fashion
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2016
KohLi
MooLi (Paratha)
KabaLi
Enjoy all 3 today,eat MooLi Paratha and watch Kabali and then KohLi in d evening