Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, इस गेंदबाज को खेलने से डरते थे सहवाग

9 जून। ' व्हाट द डक' टॉक शो में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट करियर के दौरान को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। एक तरफ सचिन ने अपने करियर और सहवाग के साथ बिताए समय को

Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, इस गेंदबाज को खेलने से डरते थे सहवाग Images
सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, इस गेंदबाज को खेलने से डरते थे सहवाग Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 09, 2018 • 02:53 PM

9 जून। ' व्हाट द डक' टॉक शो में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट करियर के दौरान को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। एक तरफ सचिन ने अपने करियर और सहवाग के साथ बिताए समय को यादगार बताया तो सहवाग ने कुछ ऐसी बात भी बताई है जिसके बारे में पहले फैन्स नहीं जानते होंगे। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 09, 2018 • 02:53 PM

वीरेंद्र सहवाग के बारे में सचिन तेंदुलकर ने एक खास खुलासा किया और कहा कि सहवाग को ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन को खेलने में परेशानी आती है।

Trending

सहवाग ने भी इस बात को लेकर एक खास कहानी सुनाई। सहवाग ने कहा कि वो अपने पूरे करियर में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने थोड़े असहज रहे और अक्सर आउट हो जाया करते थे।

सहवाग ने कहा कि साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मैनें सचिन पा जी को ही कहा था कि वसीम अकरम की पहली गेंद पर स्ट्राइक ले।

इस शो में सहवाग ने अपने मनपसंद अभिनेत्री के नाम का भी खुलासा किया। सहवाग ने माधुरी दीक्षित को अपना फेवरेट अभिनेत्री बताया है।

सहवाग ने इसके अलावा कहा कि रिकी पोटिंग को आउट करना उनके गेंदबाजी करियर का सबसे यादगार पल रहा।

Advertisement

Advertisement