सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, इस गेंदबाज को खेलने से डरते थे सहवाग Images (Twitter)
9 जून। ' व्हाट द डक' टॉक शो में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट करियर के दौरान को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। एक तरफ सचिन ने अपने करियर और सहवाग के साथ बिताए समय को यादगार बताया तो सहवाग ने कुछ ऐसी बात भी बताई है जिसके बारे में पहले फैन्स नहीं जानते होंगे। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
वीरेंद्र सहवाग के बारे में सचिन तेंदुलकर ने एक खास खुलासा किया और कहा कि सहवाग को ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन को खेलने में परेशानी आती है।
सहवाग ने भी इस बात को लेकर एक खास कहानी सुनाई। सहवाग ने कहा कि वो अपने पूरे करियर में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने थोड़े असहज रहे और अक्सर आउट हो जाया करते थे।