रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 का सफर खत्म हो चुका है। अब अगले साल मुंबई की टीम नए सिरे से शुरुआत करेगी। हालांकि अगले साल मेगा ऑक्शन भी होगा और टीम के कई खिलाड़ियों का दूसरी टीम में जाने की संभावना है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें टीम को रिटेन करना चाहिए। उन नामों में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह का नाम दर्ज है। इसके अलावा सहवाग ने कहा कि हार्दिक पांड्या को टीम शायद ही रिटेन करें।
सहवाग ने कहा,"मुझे लगता है कि मुझे ईशान किशन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने के बारे में सोचना चाहिए। ईशान को टीम के साथ लंबे समय तक होना चाहिए, वो काफी युवा है इसलिए वो बेहतर तरीके से टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है। अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते तो मुझे नहीं लगता कि उनको नीलामी में बहुत ज्यादा पैसा मिलेगा क्योंकि वह लगातार चोटों से परेशान चल रहे हैं, सभी लोग इसके ऊपर दो बार सोचेंगे।"