Ashton Agar (Twitter)
23 अप्रैल,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑलटाइम वर्ल्ड इलेवन का ऐलान किया है। एगर ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के 2-2 औऱ श्रीलंका-पाकिस्तान के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है।
एगर ने अपनी इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी जस्टिन लैंगर और वीरेंद्र सहवाग को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग को रखा है और उन्हें ही अपनी टीम का भी कप्तान चुना है।
मिडल ऑर्डर में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स जैसे महान बल्लेबाजों को रखा है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एडम गिलक्रिस्ट को चुना है।