Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को उनके तमाम योगदान के लिए सम्मानित किया। सहवाग ने इस साल 20 अक्टूबर को क्रिकेट

Advertisement
बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया
बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 03, 2015 • 11:32 AM

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को उनके तमाम योगदान के लिए सम्मानित किया। सहवाग ने इस साल 20 अक्टूबर को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस के बाद सहवाग अपने पूरे परिवार के साथ मैदान में पहुंचे। उनके साथ उनकी मां, दो बच्चे और पत्नी थीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 03, 2015 • 11:32 AM

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने दोनों टीमों की मौजूदगी में सहवाग को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। सहवाग को सम्मान के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) ने कोटला स्टेडियम के नार्थ स्टैंड छोर का नाम बदलकर- वीरू 319 छोर-रखा है। इसी तरह साउथ क्लब हाउस छोर का नाम-वीरू 309 छोर-रखा गया है। छोर के नाम में यह बदलाव सिर्फ इसी मैच के लिए है। इसके अलावा पवेलियन के ऊपरी हिस्से पर-थैंक यू वीरू-का बोर्ड लगा है।

सहवाग ने टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्न्नई में 319 रनों की पारी खेली थी। सहवाग ने भारत के लिए 15 साल के करियर में 104 टेस्ट खेलते हुए 8586 रन बनाए। इसके अलावा सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन जुटाए। टेस्ट मैचों में सहवाग के नाम 23 और वनडे य मैचो में 15 शतक हैं। सहवाग वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं।

अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में सहवाग ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं और 40.20 के औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट में सहवाग ने 40 और एकदिवसीय मैचों में 90 विकेट लिए। इसके अलावा सहवाग ने भारत के लिए 19 टी-20 मैच खेले और 394 रन बनाए। 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे सहवाग ने अपना अंतिम टेस्ट 2 मार्च, 2013 को हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जबकि वनडे टीम के लिए वह अंतिम बार 2013 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे।

Trending


Advertisement

TAGS
Advertisement