हमेशा ह्यूमर का तड़का लगाने वाले सहवाग युवी के बर्थडे पर हुए इमोशनल, कह गए ऐसी बात Images (Twitter)
12 दिसंबर। भारत के महान क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। युवराज सिंह ने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ मनाया जिसमें जहीर खान भी शामिल हुए।
युवी एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने गए जिसने अहम मौके पर बड़ी से बड़ी पारियां खेलकर भारत को ना सिर्फ संकट से निकाला बल्कि भारत को जीत भी दिलाई।
भले ही इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से युवी दूर हैं लेकिन वर्ल्ड कप 2011 के दौरान किया गया उनका परफॉर्मेंस आजतक क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं।