Selectors wanted Hardik Pandya to send him off to India but Dhoni stopped him (Image Source: Google)
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप को लेकर परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई जब टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगातार अपने प्रदर्शन और गेंदबाजी ना करने के कारण सवालों के घेरे में आ रहे हैं।
जब वर्ल्ड कप टीम की घोषणा हुई थी तब सिलेक्शन कमिटी का यही कहना था कि आने वाले समय में पांड्या बिल्कुल फिट हो जाएंगे और वो गेंदबाजी करेंगे। लेकिन पांड्या ने ना आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से गेंदबाजी की और ना ही वर्ल्ड कप में वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कुछ कर पाए। उल्टे में वो पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए खुद के कंधे को चोटिल कर बैठे।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान पांड्या को गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।