इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे हाफ की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी ओपनिंग बल्लबाज फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए हैं। रविवार (12 सितंबर) को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले से पहले डु प्लेसिस के ग्रोइन में चोट लग गई थी।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हैं कि डु प्लेसिस की यह चोट कितनी गंभीर है। वह सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान हैं। उनकी गैरमौजूदगी में किंग्स के लिए आखिरी मुकाबले में आंद्रे फ्लैचर ने कप्तानी की थी। बता दें कि सीपीएल के पहले सेमीफाइनल में सेंट लूसिया किंग्स का मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से होना है।
सीपीएल में किंग्स के लिए डु प्लेसिस का प्रदर्शन अच्छा रहा है और सबसे ज्यादा रन के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 277 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।