San Francisco Unicorns vs MI New York Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मैथ्यू शॉर्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं और आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि MLC 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 50.57 की औसत और 166.19 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में 13.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए हैं। बता दें कि शॉर्ट के पास कुल 132 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 3,336 रन और 51 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप कीरोन पोलार्ड या माइकल ब्रेसवेल का चुनाव कर सकते हो।
SF vs NY Match Details