VIDEO: 'अपने पैर पर मारी शादाब खान ने कुल्हाड़ी', स्टंप्स पर दे मारा बल्ला
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर अपनी इज्जत बचा ली है। हालांकि, इस हार के बावजूद अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीत ली है।
पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर अपनी इज्जत बचा ली है। हालांकि, इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम ये सीरीज 2-1 से हार गई। तीसेर मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा।
इस सीरीज में पहली बार अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी हुई नजर आई और पूरी टीम सिर्फ 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन शादाब खान जिस तरह से आउट हुए वो नज़ारा काफी दिलचस्प था। इस मैच में शादाब खान ठीक उसी तरह से आउट हुए जिस तरह पहले मैच में नसीम शाह आउट हुए थे।
Trending
नसीम शाह भी पहले टी-20 में हिटविकेट हुए थे और इस मैच में शादाब खान भी हिट विकेट के जरिए ही आउट हुए। शादाब खान 20वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन फरीद खान की इस स्लोअर गेंद को वो पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले के बजाय पेट से जा लगी। इस दौरान शादाब अपना बैलेंस खो बैठे और खुद ही उन्होंने अपना बल्ला स्टंप्स पर दे मारा।
Shadab Khan swings hard and lost his balance in the process to to hit his wicket
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 27, 2023
Pakistan 7 Down for 171 runs.#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/1pShCDNZC8
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस तरह से आउट होकर वो काफी निराश दिखे लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 16 गेंदों में 28 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं, शादाब ने गेंद के साथ भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए और उन्हें उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। जबकि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।