पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का 12वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स(Lahore Qalandars) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच खेला गया था। इस मैच मे इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान(Shadab Khan) ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही अपने जलवे दिखाए हालांकि उनकी टीम इसके बावजूद भी ये मैच 8 रनों से हार गई। लेकिन इसी बीच उनके बल्ले से एक गज़ब का शॉट देखने को मिला, जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रह गए और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये शॉट इस्लामाबाद की बैटिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर लाहौर की टीम के लिए रउफ करने आए थे, उनकी पांचवीं बॉल फुल टॉस रही जिसपर शादाब ने घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेल दिया। ये शॉट इतना शानदार था कि सीधा विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिए बॉउंड्री पार चला गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
शादाब खान ने इस मैच में पहले बॉलिंग करते हुए लाहौर कलंदर्स के चार बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर पेवेलियन की तरफ का रास्ता दिखाया था, वहीं उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 20 रन ही खर्च थे। जिसके बाद बल्लेबाजी के दौरान इस खिलाड़ी ने 32 बॉल पर 52 रन ठोक दिये और अपनी इनिंग में 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
Uffff #HBLPSL7 l #LevelHai l #IUvLQ pic.twitter.com/S7ExZvirhc
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 5, 2022