शेफाली वर्मा -स्मृति मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड, बतौर ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी करने का कमाल
सेंट लूसिया, 10 नवंबर | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार रात यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 84 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ...
सेंट लूसिया, 10 नवंबर | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार रात यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 84 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 185 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 101 रन पर रोक दिया।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए शैमेने कैम्पबेल ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हैली मैथ्यूज ने 13, स्टेसी एन किंग ने 13 और किशोना नाइट ने 12 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम की तरफ से शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम यादव ने दो-दो जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले, शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) की अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम ने चार विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया।
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की जो भारतीय महिला क्रिकेट में टी-20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरिशप कर ने का रिकॉर्ड है।