Shafali Verma with Sachin Tendulkar (Twitter)
मेलबर्न, 11 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सनसनी शेफाली वर्मा का अपने बचपन के हीरो-सचिन तेंदुलकर से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया। शेफाली अपनी टीम के साथ आस्ट्रेलिया में हैं और सचिन भी बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए मेलबर्न में हैं। इसी दौरान शेफाली की सचिन से मुलाकात हुई।
16 साल की शेफाली ने सचिन के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अपने पोस्ट में शेफाली ने लिखा है, "क्रिकेट में आना सचिन सर की वजह से हुआ। मेरा पूरा परिवार न सिर्फ उन्हें मानता है बल्कि सही अर्थो में उनकी पूजा करता है। आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मेरा अपने बचपन के हीरो से मिलने का सपना पूरा हुआ। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।"