20 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जून में होने वाली आईसीसी चैपिंयंस ट्रॉफी के लिए गुरुवार (20 अप्रैल) को 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। शफीउल इस्लाम को इस टीम में मौका दिया गया जिन्होंने अपना आखिरी वन डे मैच पिछले साल अक्टूबर में खेला था। इसके अलावा चनयकर्ताओं ने नूरुल हसन, सुबाशिस रॉय, शुवागत होम को टीम से बाहर किया है। ये तीनों हाल ही में संपन्न हुए श्रीलंका दौरे में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे।
टीम के कप्तान मशरफे मोर्तजा और उप्तान मुश्फिकुर रहीम रहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वन डे डैब्यू करने वाले युवा स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भरोसा जताया है।
बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 1 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 5 जून को ऑस्ट्रेलिया और 9 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप