शाहरुख खान, प्रीति जिंटा को लंका प्रीमियर लीग में टीम खरीदने के लिए किया गया अप्रोच
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका भी अपने देश में घरेलू फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) आयोजित करने जा रही है। आईपीएल...
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका भी अपने देश में घरेलू फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) आयोजित करने जा रही है।
आईपीएल खत्म होने के तुरंद बाद 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगे जिसमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला, और जाफना की टीम शामिल होंगे। टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे औऱ ऑक्शन में 93 इंटरनेशऩल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।
Trending
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार कई बॉलीवुड स्टार्स को इस नई लीग में टीम खरीदने के लिए लिए अप्रोच किया गया गया है। जिसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, नेस वाडिया के साथ-साथ मशहूर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल हैं।
बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले तीन अलग-अलग देशों की 3 टी-20 टीम खरीद चुके है। जिसमें आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स सीपीएल की त्रिनबागो नाइट राइडर्स तथा साउथ अफ्रीका की केपटाउन नाइट राइडर्स की टीम शामिल है। इसके अलावा प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब और सीपीएल में सेंट लूसिया जॉक्स टीम की सह-मालिक हैं। वहीं भारत की कबड्डी लीग में जयपुर की टीम के मालिक हैं।
देखने वाली बात होगी कि कोई बॉलीवुड स्टार इस लीग में टीम खरीदता है या नहीं।