Rohit Sharma (Twitter)
13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी फिल्म बाजीगर के 25 साल पूरे होने का जश्न ट्विटर पर मना रहे हैं। उन्होंने मंगलवार (13 नवंबर) को ट्वीट कर इस फिल्म से जुड़े लोगों और फैंस को धन्यवाद किया।
जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए बाजीगर को अपनी फेवरेट फिल्म में से एक बनाया।
रोहित ने ट्वीट किया, “ यह मेरी टॉप फिल्मों में से एक हैं”। जिसके बाद शाहरुख ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया और उनके एक खास वादा भी कर दिया।
One of my top movies, no questions!! @iamsrk https://t.co/rY8rUexNop
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 12, 2018