शाकिब अल हसन के बाद एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी हुआ 5 साल के लिए बैन !
19 नवंबर। बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को साथी खिलाड़ी अराफत सन्नी से मारपीट के आरोप में 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है और साथ ही 2 साल के लिए सस्पेंड की सजा सुनाई गई है।
19 नवंबर। बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को साथी खिलाड़ी अराफत सन्नी से मारपीट के आरोप में 5 साल के लिए बैन कर दिया गया है और साथ ही 2 साल के लिए सस्पेंड की सजा सुनाई गई है। इसके साथ - साथ 3 लाख रूपये का फाइन भी लगा है।
JUST IN: Shahadat Hossain has been banned for five years with two years of that suspended. He is also fined Taka 3 lakh for assaulting teammate.
Trending
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 19, 2019
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज शहादत हुसैन ढाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच खुलना में खेले गए दो दिवसीय मैच के दौरान साथी खिलाड़ी के साथ मारपिट कर बैठे थे।
हुआ ये कि मैच के दौरान मुताबिक अराफत गेंद की चमक को बरकरार रखने के लिए एक तरफ से चमकाने की कोशिश कर रहे थे तभी शहादत हुसैन ने उनके साथ कुछ अपशब्द कहे और दोनों के बीच तनातनी हो गई।