बांग्लादेश के गेंदबाज शहादत हुसैन पर लग सकता है 1 साल का बैन,की थी साथी खिलाड़ी से मारपीट
18 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के पूर्व गेंदबाज शहादत हुसैन पर सख्त कार्रवाई की है और इस समय जारी नेशनल क्रिकेट लीग में उनके खेलने पर बैन लगा दिया था। शहादत पर खुलना के शेख अबू
18 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के पूर्व गेंदबाज शहादत हुसैन पर सख्त कार्रवाई की है और इस समय जारी नेशनल क्रिकेट लीग में उनके खेलने पर बैन लगा दिया था। शहादत पर खुलना के शेख अबू नेसर स्टेडियम में ठाका डिवीजन और खुलना डिवीजन के बीच हुए मुकाबले में दूसरे दिन के खेल के दौरान साथी खिलाड़ी अराफात सनी के साथ मारपीट का मामला था।
रिर्पोट्स के अनुसार शहादत और अराफात के बीच गेंद की एक साइड को चमकाने को लेकर बहस हुई थी। जिस बात पर गुस्सा होकर शहादत ने अराफत पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों को बीच में आकर दोनों को आकर अलग करना पड़ा।
Trending
माना जा रहा है कि इस व्यवहार के लिए अब शहादत पर एक साल का बैन लग सकता है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत को लेवल 4 के अपराध का दोषी पाया है, जिससे उनपर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर एक साल बैन औऱ 50 हजारा टका का जुर्माना लग सकता है। शहादत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और वह घर लौट गए हैं। बोर्ड ने मैच रैफरी की रिर्पोट तकनीकी कमेटी को सौंप दी है,जो अब उनके भविष्य को लेकर फैसला लेगी