X close
X close

VIDEO: पोलार्ड से छक्के खाकर बौखलाए शाहीन अफरीदी, फिर दोनों में हो गई तू-तू-मैं-मैं

PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुल्तान की इस जीत में कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 16, 2023 • 12:45 PM

PSL 2023: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस की टीम लगातात तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। पीएसएल 2023 के क्वालिफायर मुकाबले में मुल्तान की टीम ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को 84 रनों हरा दिया। इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा खिलाड़ियों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी देखने को मिली।

आपने अक्सर शाहीन शाह अफरीदी को शांत देखा होगा लेकिन इस बड़े मैच में वो भी अपना आपा खोते दिखे। दरअसल, हुआ ये कि मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड अपने पूरे रंग में बल्लेबाजी कर रहे थे और वो हारिस रऊफ से लेकर हर गेंदबाज को चौके-छक्के मार रहे थे। इसी बीच उनकी रडार में शाहीन अफरीदी भी आ गए और पोलार्ड ने पारी के 19वें ओवर में शाहीन को भी 3 छक्के मार दिए।

Trending


पोलार्ड से एक ही ओवर में तीन छक्के खाना शाहीन को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो पोलार्ड से भिड़ गए। शाहीन के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और वो पोलार्ड से कुछ कहते हुए भी दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोलार्ड की कुटाई के चलते ही शाहीन अफरीदी इस मैच में महंगे साबित हुए। अफरीदी ने अपने कोटे के 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 47 रन लुटवा दिए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 5 विकेट पर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था और जब लाहौर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम सिर्फ 76 रनों पर सिमट गई। लाहौर के लिए शर्म की बात ये रही कि उनका कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया।