पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन इस टेस्ट मैच के बीच में ही उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। शाहीन इस टेस्ट मैच के बीच में ही पिता बन गए हैं। इस तेज गेंदबाज की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।
ये खबर शनिवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने शाहीन को शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं। शाहीन के बेटे का नाम अली यार रखा गया है। शाहीन को मैच के पहले 25 ओवरों में एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन उनके बेटे के जन्म की खबर जैसे ही सामने आई उसके कुछ ही देर बाद शाहीन ने मैच का अपना पहला विकेट भी चटका दिया और उसके बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।
बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद का विकेट लेने के बाद शाहीन ने क्रैडल सेलिब्रेशन किया जो दर्शा रहा था कि वो अपने बेटे अली यार के जन्म से कितना खुश हैं। ये सेलिब्रेशन करते वक्त उनके चेहरे की खुशी भी देखने लायक थी। आप उनका सेलिब्रेशन नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
That Celebration @iShaheenAfridi’s first wicket after the birth of his son! #PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/3x0jwtOHw3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 24, 2024