शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर रचा इतिहास,तोड़ा कागिसो रबाडा का अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के तेज गेंजबाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार (24 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल
पाकिस्तान के तेज गेंजबाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार (24 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने दोनों विकेट पारी के पहले ही ओवर में चटकाए।
तोड़ा कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड
Trending
बतौर तेज गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफरीदी ने अपने नाम कर लिया है। अफरीदी ने मैच पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 146 मैच में यह मुकाम हासिल किया था। राशिद खान (134) और सईद अजमल (129) ही अफरीदी से तेज इस इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
उमर गुल की बराबरी की
पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अफरीदी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 15वीं बार पहले ओवर विकेट चटकाए हैं। अफरीदी ने पूर्व गेंदबाज उमर गुल की बराबरी की।
RECORD ALERT: 201* wickets in 143 matches - Shaheen Shah Afridi has become the Fastest Pace Bowler to 200 T20 wickets.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) April 24, 2023
Fastest to 200 T20 Wickets among Pacers (matches)
143 SHAHEEN SHAH*
146 Kagiso Rabada
147 Umar Gul
149 Lasith Malinga
151 Shaun Tait
153 Haris Rauf#PAKvNZ
Also Read: IPL T20 Points Table
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (98) के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में मार्क चैपमैन ने तूफानी शतक के दम पर 4 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवांकर जीत हासिल की। चैपमैन ने 57 गेंदों में 11 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए।