Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर रचा इतिहास,तोड़ा कागिसो रबाडा का अनोखा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के तेज गेंजबाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार (24 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल

Advertisement
Shaheen Afridi has become the Fastest Pace Bowler to 200 T20 wickets
Shaheen Afridi has become the Fastest Pace Bowler to 200 T20 wickets (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2023 • 11:11 AM

पाकिस्तान के तेज गेंजबाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार (24 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने दोनों विकेट पारी के पहले ही ओवर में चटकाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2023 • 11:11 AM

तोड़ा कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड

Trending

बतौर तेज गेंदबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफरीदी ने अपने नाम कर लिया है। अफरीदी ने मैच पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने कागिसो रबाडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 146 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।  राशिद खान (134) और सईद अजमल (129) ही अफरीदी से तेज इस इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

उमर गुल की बराबरी की

पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अफरीदी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 15वीं बार पहले ओवर विकेट चटकाए हैं। अफरीदी ने पूर्व गेंदबाज उमर गुल की बराबरी की। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (98) के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में मार्क चैपमैन ने तूफानी शतक के दम पर 4 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवांकर जीत हासिल की। चैपमैन ने 57 गेंदों में 11 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement