टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पाकिस्तान टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान को नया कप्तान मिल सकता है और शाहीन (Shaheen Afridi) से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छीनी जा सकती है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन अफरीदी की कप्तानी खतरे में हैं। टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले उन्हें कैप्टेंसी की पॉजिशन से हटाया जाने वाला है। इसका कारण बीते समय में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन और शाहीन की निराशजनक कप्तानी है।
गौरतलब है कि शाहीन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से टी20 सीरीज में धूल चटाई थी। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में भी शाहीन के खराब फैसलों के कारण सितारों से सज़ी लाहौर कलंदर्स की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन लाहौर कलंदर्स ने 10 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता और पॉइंट्स टेबल पर 8 हार के साथ सबसे नीचे यानी छठे पायदान पर रही।