Shaheen Afridi Targeted by Abhishek Sharma: भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला हमेशा खास होता है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में असली भिड़ंत शाहीन अफरीदी बनाम अभिषेक शर्मा के बीच देखने को मिली। पाकिस्तान को अपने स्टार बॉलर से शुरुआती विकेट की उम्मीद थी, मगर अभिषेक ने पहले ही ओवर में चौका-छक्का जड़कर खेल की दिशा ही बदल दी। इसके बाद भी उन्होंने शाहीन पर अटैक जारी रखा और पावरप्ले में ही उनकी लय बिगाड़ दी।
रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए थे, लिहाजा उन्हें पावरप्ले में शाहीन अफरीदी से कमाल की उम्मीद थी। लेकिन भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने आते ही उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।
पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर लॉन्ग सिक्स लगाकर शाहीन का कॉन्फिडेंस हिला दिया। मामला यहीं नहीं रुका, शाहीन के अगले ओवर की पहली गेंद भी चौके के लिए भेजी गई और फिर डीप मिडविकेट पर एक और शानदार छक्का लगाकर पाकिस्तान की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया।