बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए पावरप्ले में ही चार विकेट चटका दिए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने मेहदी हसन मिराज के रूप में पहला विकेट चटकाया और इसके बाद शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर से नई गेंद से अपना प्रभाव दिखाते हुए लिटन दास को 16 रन पर आउट कर दिया। लिटन दास एशिया कप का अपना पहला मैच खेल रहे थे लेकिन उनकी वापसी उतनी शानदार नहीं रही जितनी उन्होंने सोची थी।
शाहीन अफरीदी अपने शुरुआती स्पैल में थोड़ी स्विंग हासिल करने में सफल रहे और जिस गेंद पर उन्होंने लिटन दास को आउट किया उस पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता था। शाहीन ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक शॉर्ट लेंथ डिलीवरी डाली जिसमें उन्हें काफी उछाल मिल गया और दास इस गेंद को खेलने पर मजबूर हो गए और उनके बल्ले का किनारा लगकर सीधा गेंद मोहम्मद रिज़वान के दस्तानों में चली गई।
GONEEE! @iShaheenAfridi strikes early, getting the big wicket of a fluent #LittonDas!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 6, 2023
The Pakistani pacers are in red hot form, up top!
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#PAKvBAN #Cricket pic.twitter.com/mHDDE7cEM8