Shaheen Afridi Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बावजूद शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम के साथ हैं। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज फिलहाल यूएई में है। कथित तौर पर कप्तान बाबर आजम के अनुरोध करने पर शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम के साथ ही रिहैब कराया जा रहा है। इससे पहले अफरीदी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए पाक टीम के साथ नीदरलैंड भी गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें चार से छह सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह देने से पहले उन्हें रिहैब सजेस्ट किया जिसके चलते वो एशिया कप टी 20 से बाहर हो गए थे।
पीसीबी के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'बाबर चाहते थे कि वो टीम के साथ रहें। मैनेजमेंट उसकी चोट के ठीक होने की बारीकी से निगरानी करना चाहता है। वह टीम के साथ दुबई में ही रहेगा।'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहीन अफरीदी की चोट के बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा था, 'शाहीन को पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी और विशेषज्ञों ने ताजा स्कैन और रिपोर्ट के बाद 4-6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है।'
