पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने T20 में रचा इतिहास, सिर्फ 20 साल की उम्र में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर खैबर पख्तूनख्वा ने पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप में सिंध को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के इस टी-20 टूर्नामेंट में अफरीदी ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर खैबर पख्तूनख्वा ने पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप में सिंध को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के इस टी-20 टूर्नामेंट में अफरीदी ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। 20 साल के अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ इसके साथ ही इतिहास रच दिया।
अफरीदी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड वीज औऱ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बराबरी की है। वीज ने टी-20 क्रिकेट में 237 मैचों में और शाकिब अल हसन ने 308 मैचों में चार बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जबकि अफरीदी ने सिर्फ 56 मैचों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है।
टी-20 में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने अपने करियर में अब तक खेले गए 295 मैचों में पांच बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।
Most 5-wicket hauls in T20s
5 Lasith Malinga
4 SHAHEEN AFRIDI
4 David Wiese
4 Shakib Al Hasan
Shaheen has played only 56 matches, Malinga has 295 matches, Wiese 237 and Shakib 308. #NationalT20Cup— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 5, 2020बता दें कि अफरीदी मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम के फिलहाल तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
Most five-fors in men's T20s (No. of innings in brackets):
— ICC (@ICC) October 5, 2020
SL Malinga (289)
= Shaheen Afridi (56)
= D Wiese (203)
= Shakib Al Hasan (302)
Shaheen claimed 5/21 in the #NationalT20Cup earlier
He has now taken five-wicket hauls in his last T20s pic.twitter.com/nbEZXEFksI