Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने T20 में रचा इतिहास, सिर्फ 20 साल की उम्र में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर खैबर पख्तूनख्वा ने पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप में सिंध को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के इस टी-20 टूर्नामेंट में अफरीदी ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट

Advertisement
Shaheen Afridi
Shaheen Afridi (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 06, 2020 • 08:11 AM

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर खैबर पख्तूनख्वा ने पाकिस्तान नेशनल टी-20 कप में सिंध को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के इस टी-20 टूर्नामेंट में अफरीदी ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। 20 साल के अफरीदी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ इसके साथ ही इतिहास रच दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 06, 2020 • 08:11 AM

अफरीदी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

Trending

इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड वीज औऱ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बराबरी की है। वीज ने टी-20 क्रिकेट में 237 मैचों में और शाकिब अल हसन ने 308 मैचों में चार बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जबकि अफरीदी ने सिर्फ 56 मैचों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। 

टी-20 में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने अपने करियर में अब तक खेले गए 295 मैचों में पांच बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

बता दें कि अफरीदी मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम के फिलहाल तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।  

Advertisement

Advertisement