Advertisement

VIDEO: हवा में लहराई गेंद, शाहीन अफरीदी की यॉर्कर बॉल ने बरपाया कहर

Shaheen Shah Afridi ने अपने ट्रे़ड मार्क स्टाइल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले ओवर में विकेट चटकाया। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Shaheen Shah Afridi Trademark First Over Wicket Watch Video
Cricket Image for Shaheen Shah Afridi Trademark First Over Wicket Watch Video (Shaheen Shah Afridi)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 22, 2023 • 12:39 PM

Shaheen Shah Afridi: लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले ओवर में ट्रेडमार्क स्टाइल में पहला विकेट हासिल किया था। शाहीन शाह अफरीदी द्वारा फेंकी गई टो क्रशर यॉर्कर गेंद को खेलने में बल्लेबाज पूरी तरह से असहज दिखा था। लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए इन-स्विंगिंग यॉर्कर पर बल्लेबाज को आउट करना हमेशा से ही खुशनुमा एहसास रहा है। 198 का ​​बचाव करते हुए, शाहीन ने अपनी टीम को सही शुरुआत दिलाते हुए अब्दुल बंगालजई को आउट किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 22, 2023 • 12:39 PM

जेसन रॉय की जगह बंगालजई को ओपनिंग के लिए प्रमोट किया गया था लेकिन वह प्रयोग सिर्फ एक गेंद तक चला और वह भयंकर यॉर्कर पर आउट हो गए। यॉर्कर की एक स्ट्रिंग के साथ शाहीन हमेशा से ही बल्लेबाजों के सामने परेशानी पैदा करते आए हैं। अब्दुल बंगालजई के लिए शाहीन के गेंद को खेल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था। 

Trending

अब्दुल बंगालजई ने गेंद पर बल्ला लगाने का भरसक प्रयास किया था लेकिन, उनके हाथ सिर्फ और सिर्फ निराशा ही लगी। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के इंग्लैंड से हारने के कई कारणों में से एक उनके प्रीमियम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट थी। डेथ ओवर में गेंदबाजी के दौरान शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: घड़ी की सूई वापसी घूमी, जूनियर एनटिनी ने किया जूनियर चंद्रपॉल का शिकार

बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी चोट से वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शाहीन अफरीदी ने महज 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 13 रन देकर 1 विकेट झटका था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते रनचेज कर लिया था।

Advertisement

Advertisement