Shahid Afridi (Shahid Afridi)
श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग यानी लंका प्रीमियर में पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को एक प्रमुख टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस टी-20 लीग में अफरीदी जिस टीम की कमान संभालेंगे वह गाले ग्लेडिएटर्स है। अफरीदी फिलहाल कराची में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वह 23 नवंबर को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।
अभी हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग में वह मुल्तान-सुल्तांस की टीम के सदस्य थे।
बता दें कि लंका प्रीमियर लीग में गाले ग्लेडिएटर्स का पहला मुकाबला जाफना स्टॉलियन्स के खिलाफ महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।