दानिश कनेरिया ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर कई तरह से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। कनेरिया का ये आरोप शोएब अख्तर की उस टिप्पणी के जवाब में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी थे जो कनेरिया के साथ बुरा व्यवहार करते थे क्योंकि वह हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
कनेरिया के इन आरोपों के बाद अब अफरीदी ने भी इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और उनके चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो ये सब "मशहूर और पैसा पाने के लिए" कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी ज़ुबान फिसली और उन्होंने भारत को दुश्मन भी कह दिया। हालांकि, बाद में कनेरिया ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
अफरीदी ने द न्यूज वेबसाइट के हवाले से कहा, "जो व्यक्ति ये सब कह रहा है, उसके अपने चरित्र को देखो। वो मशहूर और पैसा कमाने के लिए मुझ पर आरोप लगा रहा है। कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह था और मैं उनके साथ कई वर्षों तक खेला हूं। उनके चरित्र के बारे में हर कोई जानता है। अगर मेरा रवैया खराब था तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या जिस विभाग के लिए खेल रहे थे, उससे शिकायत क्यों नहीं की। वो हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहे हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं।”