Advertisement

दो दशक तक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अफरीदी ने दिया रिटायरमेंट का हिन्ट

सितंबर 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने संन्यास की खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथो लिया है। उन्होंने कह है कि पाकिस्तान का इतिहास खिलाड़ियों के सम्मानपूर्वक संन्यास का

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 16, 2016 • 01:21 PM

सितंबर 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने संन्यास की खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथो लिया है। उन्होंने कह है कि पाकिस्तान का इतिहास खिलाड़ियों के सम्मानपूर्वक संन्यास का नहीं रहा है। अफरीदी ने कहा है कि जब वे रिटायर ले तो उन्हें वो सम्मान दिया जाए जिसके वे हकदार हैं। झटका: धोनी को झटका, भारत के इस पूर्व दिग्गज ने कोहली को बताया महान।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 16, 2016 • 01:21 PM

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक अफरीदी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की है।

Trending

अफरीदी ने कहा है कि हमारे देश में खिलाड़ियों के सम्मानपूर्वक रिटायर होने की परम्परा नहीं है। इसलिए रिटारमेन्ट का फैसला काफी मुश्किल भरा होता है, हम सभी चाहते हैं कि सम्मानपूर्वक विदाई लें। BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह दिग्गज।

अफरीदी ने आगे कहा कि खासकर उन खिलाड़ियों को सम्मान के साथ विदा होना चाहिए जिन्होंने अपने शानदार खेल के बल पर देश की सेवा की है औऱ वाकई में वे सम्मान पाने के हकदार भी हैं। उन्होंने इंजमाम उल हक की सराहना करते हुए कहा कि इंजी भाई मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं और मैंने उनसे बात की है। हम वहीं करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट औऱ मेरे दोनों के लिए बढ़िया होगा।

हाल ही में खबर आई थी कि अफरीदी को इसी महीने के अंत में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मौका दिया जा सकता है। लेकिन खबरों की माने तो पीसीबी चाहती है कि अफरीदी स्वंय संन्यास लें।

गौरतलब है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में भीं अफरीदी को टीम से बाहर रखा गया। लेकिन वे खेलना जारी रखना चाहते हैं। पीसीबी सूत्रों के मुताबिक बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता अफरीदी के इस रवैये से सममत नहीं है। झटका: मिचेल स्टॉर्क को लगी चोट, हॉस्पिटल में भर्ती।

आपको बता दें इन खबरों पर अफरीदी ने कहा है कि मैनें हमेशा ये बात कही है कि क्रिकेट बोर्ड परिवार के मुखिया की तरह हैं और इसलिए उन्हें मीडिया के माध्यम से बात करने के बजाय सीधे बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीसीबी अधिकारियों के साथ हमारा नजदीकी रिश्ता होना चाहिए।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement