शाहिद अफरीदी ने किया खुलासा, इस भारतीय क्रिकेटर से करते हैं सबसे ज्यादा नफरत
सितंबर 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अपने सम्मानजनक विदाई को लेकर सुर्खियों चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका तीन साल पुरान ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने
सितंबर 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): अपने सम्मानजनक विदाई को लेकर सुर्खियों चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका तीन साल पुरान ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे किस भारतीय क्रिकेटर से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं।
कानपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली का साथ देने पहुंचेगी अनुष्का शर्मा !
Trending
तीन साल पहले अफरीदी ने अपने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए खुलासा किया था कि वे भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर से बेहद नफरत करते हैं।
गौरतलब है कि साल 2006 में वनडे मैच के दौरान अफरीदी और गंभीर के बीच रिश्ते खराब हुए थे। दरअसल हुआ कुछ यूं कि अफरीदी भारत के सलामी बल्लेबाज को गेंद डाल रहे थे और इसी बीच गंभीर पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी से जा भिड़े।
झटका: न्यूजीलैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर।
अंपायर्स और कप्तानों ने दोनों को अलग किया। मामले पर संज्ञान लेते हुए मैच रैफरी रोशन महानामा ने शाहिद अफरीदी पर 95 प्रतिशत मैच फीस और गौतम गंभीर पर 65 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका था।
इस घटना के बाद दोनों क्रिकेटर्स के बीच कभी अच्छे सम्बन्ध नहीं हो पाए।
आपको बता दे कि साल 2011 में अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर्स को आड़े लेते हुए कमेन्ट किया था कि भारतीय क्रिकेटर्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह बड़े दिल वाले नहीं होते। गौतम गंभीर भी कहां चुप रहने वालों में से थे। उन्होंने तुरन्त हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अभी भी मैच्योर्ड नहीं हैं।
सोमवार को एक ट्वीट कर गंभीर ने फिर से विवादों को हवा दे दिया। उन्होंने उड़ी में सेना के शहीद जवानों पर बायोपिक बनने की वकालत कहते हुए महेन्द्र सिंह धोनी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि किसी क्रिकेटर पर नहीं बल्कि इन 17 शहीद जवानों पर बायोपिक बननी चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धनी पर निशाना साधे जाने के बाद माही के फैंस ने ट्विटर पर जमकर गौतम गंभीर की क्लास लगाई।