Advertisement
Advertisement

शाहिद अफरीदी रिटर्न, इस टीम के खिलाफ खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगें वापसी

दुबई, 19 अप्रैल | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और श्रीलंका के तिषारा परेरा अगले महीने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चैरीटी टी-20 मैच में आईसीसी विश्व एकादश की ओर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 19, 2018 • 20:47 PM
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ()
Advertisement

दुबई, 19 अप्रैल | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और श्रीलंका के तिषारा परेरा अगले महीने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चैरीटी टी-20 मैच में आईसीसी विश्व एकादश की ओर से खेलेंगे।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

Trending


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है। यह चैरीटी मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जो 31 मई को लॉर्डस में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन विश्व एकादश टीम के कप्तान होंगे। टीम के बाकी अन्य सदस्यों की घोषणा अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। 

इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है। यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। 

अफरीदी और मलिक पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसने 2009 में लॉर्ड्स में ही टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। इसके अलावा परेरा भी श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2014 में ढाका में टी-20 खिताब अपने नाम किया था। 

आईसीसी ने अफरीदी के हवाले से कहा, "इस तरह के नेक कामों के लिए चुने जाने पर मैं बहुत खुश हूं। क्रिकेट एक परिवार है और यह मायने नहीं रखता है कि हम किनके खिलाफ खेल रहे हैं। हमारा यह नैतिक कर्तव्य है कि जहां कहीं भी समर्थन और लोगों की मदद के लिए आगे आने का समय हो हम आएं।" 

मलिक ने कहा, "आईसीसी विश्व एकादश टीम के लिए चुने जाना सम्मान की बात है। विश्व के कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि अच्छे कामों में अपना सहयोग देने के लिए हमारे पास यह सही समय है। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि क्रिकेट स्थलों के पुननिर्माण करने के मकसद से धन जुटाने के लिए काफी क्रिकेटर आगे आ रहे हैं।" 

वहीं परेरा ने कहा, "दूसरी बार विश्व एकादश टीम का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी गौर्वान्वित महसूस कर रहा हूं। मैंने पिछले साल भी लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व एकादश टीम के लिए खेला था। मेरा मानना है कि विश्व के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का यह एक अच्छा मंच है।" 

चैरीटी टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में रहेगी। ब्रैथवेट के अलावा क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्र रसेल भी इस मैच के लिए टीम में शामिल हैं। रसेल की करीब डेढ़ साल बाद अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement