Cricket Image for शाहीद अफरीदी ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, भारत के सिर्फ 1 खिलाड़ी को दी जगह (Image Source: AFP)
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम चुनी। अपनी इस टीम में उन्होंने पाकिस्तान के पांच, ऑस्ट्रेलिया के चार, भारत और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।
बतौर ओपनर उन्होंने अपने हमवतन सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। इसके बाद मिडल ऑर्डर में रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और इंजमाम उल हक को रखा है। अपनी इस टीम में उन्होंने सिर्फ एक ऑलराउंडर को जगह दी है और वो हैं साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस।
विकेटकीपिंग के लिए उन्होंने राशिद लतीफ को चुना है। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को रखा है। स्पिन में शेन वॉर्न और तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम, शोएब अख्तर के अलावा ग्लेन मैक्ग्राथ को जगह दी है।
