केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया शाहिद अफरीदी ने, ट्विट कर लिखी दिल जीतने वाली बात
20 अगस्त। केरल की बाढ़ से तबाही का मंजर है। केरल में आए विपदा से निपटने के लिए सरकार हर तरह से कोशिश कर रही है। केरल में तबाही के कारण हर कोई अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ
20 अगस्त। केरल की बाढ़ से तबाही का मंजर है। केरल में आए विपदा से निपटने के लिए सरकार हर तरह से कोशिश कर रही है। केरल में तबाही के कारण हर कोई अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
Trending
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी ने ट्विट कर केरल में बाढ़ से आई तबाही पर शोक जताया है और साथ ही शाहिद अफरीदी फाउंडेशन से मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन का नाम होपनॉटआउट है। शाहिद अफीरीदी ने आगे ये भी लिखा है कि उनका फाउंडेशन केरल बाढ़ पीड़ितो की मदद करेगा।
Deeply saddened by the devastating floods in #Kerala #India. The @SAFoundationN shares your pain & stands with our brothers and sister in need. May Allah ease your sufferings & you find quick relief. #KeralaFloods #SAF #HopeNotOut for Humanity.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 20, 2018