पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी ने माना कि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसी काबिलयत वाला फिनिशर नहीं है। समा टीवी पर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, 'हमें हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की आवश्यकता है। एक विश्वसनीय खिलाड़ी जो लोवर ऑर्डर बैटिंग करता है। महत्वपूर्ण ओवर फेंकता है और बल्ले से मैच खत्म करता है।'
अफरीदी ने आगे कहा, 'इस तरह का फिनिशर (पंड्या की तरह) हमारे पास नहीं है। हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल शाह हार्दिक पांड्या की तरह ही काम करेंगे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। नवाज भी उतने सुसंगत नहीं हैं और ना ही शादाब। इन चार खिलाड़ियों में कम से कम दो में निरंतरता होनी चाहिए।'
अफरीदी का मानना है कि अगर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप जीतना है तो उसे अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभागों में खामियों को दूर करने की जरूरत है। अफरीदी ने कहा, 'जिस तरह की पिचों पर हम अभी खेल रहे हैं, आपको दो वास्तविक तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर की जरूरत है। हमने जो नया लड़का जमाल चुना है, आप उसे क्यों नहीं खेलते?'