Advertisement

5 क्रिकेटर्स जो इंटरनेशनल क्रिकेट में रहे फीके, फिर भी जनता करती है हद से ज्यादा प्यार

5 ऐसे क्रिकेटर्स जो इंटरनेशनल क्रिकेट में फीके रहे बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है। इस लिस्ट में एक वेस्टइंडीज और एक इंग्लैंड के खिलाड़ी का नाम शामिल है।

Advertisement
Cricket Image for Sanju Samson Dinesh Karthik Kieron Pollard Balaji Fans Love Them
Cricket Image for Sanju Samson Dinesh Karthik Kieron Pollard Balaji Fans Love Them (Balaji)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 27, 2022 • 06:11 PM

सचिन से लेकर धोनी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्हें फैंस पूजते हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग के पीछे उनका शानदार करियर वजह रही है। लेकिन, कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हुए हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में फीके रहे लेकिन, बावजूद इसके फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला। इस आर्टिकल में ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 27, 2022 • 06:11 PM

दिनेश कार्तिक: 37 साल के दिनेश कार्तिक की फैन फॉलोइंग गजब की है। डीके जब-जब मैदान पर बैटिंग करने उतरते हैं तब-तब फैंस का उत्साह देखते बनता है। दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट 94 वनडे और 53 टी-20 मैच खेले हैं। दिनेश कार्तिक ने टेस्ट में 1025 रन वनडे में 1752 और टी-20 609 रन बनाए हैं।

Trending

कीरोन पोलार्ड: टी-20 फ्रेंचाइंजी के दिग्गज कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने सफल नहीं रहे। बावजूद इसके पोलार्ड की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। पोलार्ड को वेस्टइंडीज के फैंस ही नहीं बल्कि भारत के फैंस भी बेहद प्यार करते हैं। पोलार्ड का टी-20 क्रिकेट में औसत 25 का तो वनडे क्रिकेट में 26 का है।

संजू सैमसन: 27 साल के खिलाड़ी संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग भारत में ही नही बल्कि भारत के बाहर भी काफी तगड़ी है। संजू सैमसन ने भारत के लिए केवल 7 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं लेकिन, फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी दिग्गज खिलाड़ी से कम नहीं है। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

जेम्स टेलर: इंग्लैंड के छोटे कद के खिलाड़ी जेम्स टेलर ने गंभीर बीमारी के चलते 26 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जेम्स टेलर ने काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेला लेकिन, बावजूद इसके शायद ही क्रिकेट को कोई चाहने वाला ऐसा होगा जो उन्हें पसंद ना करता हो।

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक के करीब आना चाहती थी लड़की, DK के मना करने के बावजूद कर दी टच

लक्ष्मीपति बालाजी: तेज भारतीय गेंदबाज बालाजी ने भारत के लिए 8 टेस्ट 30 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं। लक्ष्मीपति बालाजी इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने कामयाब नहीं रहे बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। लक्ष्मीपति बालाजी को बच्चे, जवान, बुजुर्ग सब पसंद करते हैं।

Advertisement

Advertisement