'इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाओ', शाहिद अफरीदी ने किया पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर रिएक्ट
इंग्लैंड ने सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की काफी आलोचना की
इंग्लैंड ने सोफिया गार्डन्स में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन शाहिद अफरीदी ने बाबर की टीम का बचाव किया है।
अफरीदी का कहना है कि इस हार को जल्द से जल्द भूलकर आगे बढ़ना होगा और पाकिस्तान की टीम इतनी बुरी नहीं है जितनी बुरी नज़र आ रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 35.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
Trending
अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाना चाहिए! मुझे यकीन है कि हमारी टीम इतनी बुरी नहीं है, चलो लड़कों, शनिवार को लॉर्ड्स में जोरदार लड़ाई करते हैं। इंग्लैंड अच्छा खेला, यह एक नई इंग्लिश टीम का टॉप क्लास प्रदर्शन था।'
We should forget this match as soon as possible! Pakistan I am sure are not as bad, come on boys let's fightback strong at Lord's on Saturday. Well played England, that was a top performance from a new look side.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 8, 2021
इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम किस तरह से वापसी करती है ये देखना दिलचस्प होगा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार (10 जुलाई) को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।