पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है जो कि ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। दरअसल, रावलपिंडी की पिच सपाट है और यहां गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल मदद नज़र नहीं आई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे। रावलपिंडी की सपाट पिच को देखकर पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा उबाल खा रहा है और अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
नसीम भी बना लेगा रन: समा टीवी पर बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी की पिच को घेरा। उन्होंने कहा, 'अगर हमे टॉप रैंकिंग या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में जाना है और बड़ी-बड़ी टीमों को हराना है, तो हमें अपने गेंदबाज़ों को आत्मविश्वास देना होगा। हम शेल में चले जाते हैं कि कहीं हमारे बल्लेबाज़ आउट ना हो जाएं। थोड़ा पॉजिटिव सोचना पड़ेगा। हमारी बैटिंग अच्छी है, अच्छी सिमिंग पिच खिलाओ। इन पिच पर तो नसीम शाह भी 70-80 रन कर देगा। यहां हारिस रऊफ भी रन कर देगा।'
एंडरसन भी होगा बेअसर: इसी बीच शाहिद अफरीदी ने यह भी साफ किया कि इस पिच पर जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी कुछ खास नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा, 'इस तरह से टेस्ट मैचों का मज़ा नहीं आता। मेरा मैच देखने को मन ही नहीं कर रहा था, मैंने टीवी बंद कर दिया। गेंदबाज़ों के लिए यहां कुछ नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैच का रिजल्ट आए, लेकिन मुझे नहीं लगता है इंग्लैंड की बॉलिंग भी ऐसी नहीं है जो पाकिस्तान को दो बार आउट कर देगी। जेम्स एंडरसन काफी अनुभवी हैं, लेकिन कंडीशन उन्हें भी चाहिए। यहां गेंदबाज़ों के लिए कुछ नज़र नहीं आया, शायद बाद में स्विर्स स्वींग का फायदा हो।'