एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट पंडितों की तरफ से लगातार गहमागहमी वाले बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है।
दरअसल, एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच ने एक बयान दिया था जिसको लेकर अफरीदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। सकलैन ने आसिफ और शादाब का उदाहरण देते हुए कहा था, 'आसिफ का हाथ कटा था उसके चार टांके लगे हैं। शादाब खान के कान से खून निकल रहा था, वो कंकशन में था फिर भी बैटिंग करने गया। बाहर के लोगों को अंदर के लोगों की सिच्युएशन का पता नहीं होता वो बाहर की चीजों को देखकर अपना कमेंट कर देते हैं। जब वो लोग अंदर आएंगे तब उन्हें पता चलेगा। बाहर से तो कोई भी कमेंट दे देता है।'
अब सकलैन के इस बयान के बाद अफरीदी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। अफरीदी ने समां टीवी के साथ बात करते हुए कहा, 'क्रिकेट के अंदर बहाने नहीं होते और ना होने चाहिए। आप उतना जीत से नहीं सीखते जितना आप हार से सीखते हो। बाकी अगर आपके प्लेयर चोटिल हैं, तो आप क्यों खिला रहे हो। आप प्लेयर्स को इंजेक्शन और दवाईयां देकर खिला रहे हैं। क्या हम चाहते हैं कि वो टाइम से पहले ही रिटायर हो जाएं।'