Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर अफरीदी का ट्वीट हुआ वायरल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर भी हुआ इमोशनल

बॉलीवुड के महान अभिनेता और 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरा भारत स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनकर देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां अपना शोक प्रकट कर रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व...

Advertisement
Cricket Image for दिलीप कुमार के निधन पर अफरीदी का ट्वीट हुआ वायरल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर भी हुआ इमोशन
Cricket Image for दिलीप कुमार के निधन पर अफरीदी का ट्वीट हुआ वायरल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर भी हुआ इमोशन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 07, 2021 • 12:45 PM

बॉलीवुड के महान अभिनेता और 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरा भारत स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनकर देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां अपना शोक प्रकट कर रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का भी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 07, 2021 • 12:45 PM

अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि दिलीप जी का असली नाम यूसुफ खान था और उनका जन्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पेशावन में हुआ था। यही कारण है कि वो भारत के ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी उतने ही दुलारे थे। यही कारण है कि उनके निधन पर अफरीदी का इमोशनल ट्वीट वायरल हो रहा है।

Trending

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'वास्तव में हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें अल्लाह के पास ही लौटना है।
केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है। वह हमारे दिलों में रहते हैं। सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना।'

आपको बता दें कि दिलीप जी ने 7 जुलाई (बुधवार) को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। इससे पहले भी उन्हें एक महीने के अंदर दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर इस महान अभिनेता ने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद जो हुआ उसकी गवाह पूरी दुनिया बन गई।

Advertisement

Advertisement